Shivpuri me ghumne ki jagah – शिवपुरी मध्य प्रदेश का एक काफी प्राचीन शहर और शिवपुरी का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया है शिवपुरी को 1804 में राजपूत के स्वर्ग के रूप में माना जाता था इसके बाद शिवपुरी में सिंधिया राजयो ने शासन किया शिवपुरी ग्वालियर के सिंधिया वंश की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी शिवपुरी के जंगलों में यहां के राजा शिकार खेलने के लिए जाते थे
शिवपुरी का स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान रहा है और महान सम्राट स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे को यहीं पर फांसी दी गई है शिवपुरी में आपको कई सारे ऐतिहासिक जगह देखने के लिए मिल जाएगी शिवपुरी में झील भी काफी फेमस है इनमें से दो झील काफी प्रसिद्ध है अगर आप शिवपुरी जाते हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको शिवपुरी में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. Madhav National Park – Shivpuri tourist places in hindi
शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान जो लगभग 160 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इस राष्ट्रीय उद्यान में आप सभी प्रकार के जीव और पक्षी भी देख सकते हैं इन जीवो में आपको शेर तेंदुआ बाग लकड़बग्घा जैसे सभी जीव देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा अगर आप पक्षी प्रेमी है तो आप पक्षी भी इस राष्ट्रीय उद्यान में देख सकते हैं
इस राष्ट्रीय उद्यान में दो जिले प्रमुख हैं जिनमें संख्या सागर और माधव सागर नाम की झीले इस उद्यान के अंदर बनी हुई है जो पक्षियों और पशुओं को पीने का पानी देती हैं यह उद्यान साल भर खुला रहता है और यहां पर भारी मात्रा में टूरिस्ट जंगल सफारी और वन्य जीव को देखने के लिए आते हैं अगर आप प्रकृति से प्रेम करते हैं और आप शिवपुरी जाते हैं तो आपको माधव राष्ट्रीय उद्यान घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और इस उद्यान का नाम महाराज माधव राज सिंधिया के नाम पर रखा गया है
2. छतरी (Cenotaphs) शिवपुरी – Shivpuri ghumne ki jagah
शिवपुरी में आपको सिंधिया राजबंश की याद में बनाई गई छतरियां देखने को मिलेगी इन छतिया का निर्माण महाराज माधव दास सिंधिया और उनकी माता महारानी शाक्य राज सिंधिया की याद में बनाया गया था यह छतरियां देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत हैं और इन क्षत्रियों के चारों तरफ आपको खूबसूरत तालाब देखने को मिलता है
और इसी तालाब के किनारे भगवान राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी के मंदिर भी बने हुए हैं छतरी के आसपास आपको खूबसूरत और शांत वातावरण मिलता है जो टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करता है अगर आप शिवपुरी जाते हैं या शिवपुरी जाना चाहते हैं या शिवपुरी के आसपास रहते हैं तो आपको यह छतरी देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. भदैया कुंड शिवपुरी – Shivpuri me ghumne wali jagah
भदैया कुंड मध्य प्रदेश का एक प्राकृतिक तालाब है जो काफी ज्यादा पॉपुलर है यह कुंड अपनी सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है भदैया कुंड देखने में झीलों की तरह लगता है इसका पानी साफ और काफी ठंडा रहता है वह बरसात के मौसम में यहां पर और ज्यादा टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं
यह स्थान प्राकृतिक प्रेमी और पिकनिक मानने वालों के लिए एक अच्छी जगह है जहां लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं भदैया कुंड के आसपास का वातावरण हरियाली से भरा हुआ है जिससे यह एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जगह बनती है भदैया कुंड के पास ही में आपको माधव राष्ट्रीय उद्यान भी देखने को मिलता है अगर आप शिवपुरी आते हैं तो आपको यह भदैया कुंड देखने के लिए जरूर आना चाहिए
4. सख्या सागर झील (Sakhya Sagar Lake) शिवपुरी – Shivpuri mein ghumne layak jagah
सख्या सागर झील शिवपुरी के राष्ट्रीय उद्यान में बनी हुई एक झील है और यह झील 1918 में मन नदी पर बनाई गई थी इस झील का निर्माण सिंधिया राजवंश के शासको द्वारा करवाया गया था सख्या सागर झील का नाम महाराज माधव राज सिंधिया की माता सख्या राज के नाम पर रखा गया है
यह झील काफी ज्यादा खूबसूरत है और यह राष्ट्रीय उद्यान के अंदर ही पड़ती है इस झील में पानी पीने के लिए सभी प्रकार के पशु पक्षी और जीव जंतु आते हैं अगर आप इस झील पर घूमने जाते हैं तो आपको ऐसे ऐसे पक्षी देखने को मिलेंगे जो आपने इससे पहले कहीं पर भी नहीं देखे होंगे तो दोस्तों अगर आप पिकनिक मनाना चाहते हैं तब भी आप इस झील के किनारे जा सकते हैं
5. जॉर्ज कैसल (George Castle) शिवपुरी – Shivpuri me ghumne ki jagah
जॉर्ज कैसल मध्य प्रदेश में स्थित है के ऐतिहासिक महल है जो माधव राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर पहाड़ी पर बना हुआ है इस महल का निर्माण सन 1911 में ग्वालियर के महाराज माधव राज सिंधिया द्वारा किया गया था और इस किले का मकसद ब्रिटिश साम्राज्य जॉर्ज पंचम के स्वागत करना था किले की वास्तुकला में आपको राजपूत देखने को मिलती है यह किला अपनी खूबसूरती के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां पर घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप प्राचीन चीजों में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको यह किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
6. नरवर किला (Narwar Fort) – Shivpuri में घूमने की जगह
नरवर किला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बना हुआ एक प्राचीन किला है जो लगभग शिवपुरी से 41 किलोमीटर दूर काली सिंधी नदी के किनारे पर बना हुआ है इस किले का निर्माण दसवीं शताब्दी में करवाया था इस किले का निर्माण बुन्देल राजाओं के द्वारा करवाया गया था नरवर का किला काफी ज्यादा पुराना है और यहां से आप आसपास का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं अगर आप नरवर घूमने जाते हैं या शिवपुरी घूमने जाते हैं तो आपको यह किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए और प्रति वर्ष लाखो की संख्या में टूरिस्ट इसको देखने के लिए जाते हैं
Shivpuri me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको शिवपुरी या शिवपुरी के आसपास घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम शिवपुरी में किस-किस जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- bhilai me ghumne ki jagah top 5 | bhilai me ghumne layak jagah
- sagar me ghumne ki jagah top 5 | सागर में घूमने की जगह
- gwalior me ghumne ki jagah top 5 | 5 best places to visit in Gwalior
- Chhindwara me ghumne ki jagah top 5 | Places to visit in Chhindwara District
- rewa me ghumne ki jagah top 5 | rewa me ghumne layak jagah

sonu Meena is a travel blogger and founder of travelpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.