Ghumne ka sasta package 2025 – कम बजट में घुमने के लिए ये सबसे बेस्ट जगहे

हर किसी का सपना होता है कि वह कम खर्चे में ज्यादा जगह घूम सके लेकिन बस सही जानकारी न होने के कारण अक्सर लोग या तो ट्रेवल नही कर पाते हैं या ट्रेवल करते हैं तो बजट से बाहर चला जाते हैं अगर आप भी 2025 में घूमने का सस्ता पैकेज ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बिल्कुल सही होने वाला है क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको 10 से 15000 के बीच एक शानदार ट्रिप प्लान करके बताएंगे जिससे आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है इसलिए आप हमारे आर्टिकल Ghumne ka sasta package 2025 में आखिर तक बने रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्यों चुनें सस्ता घूमने का पैकेज?

2025 में ट्रेवल की लागत लगातार बढ़ रही है लेकिन अगर आप थोड़ी समझदारी दिखाते हैं और सही जगह का चुनाव करते हैं तो सस्ते में भी आप एक यादगार ट्रिप को प्लान कर सकते हैं और आपकी छुट्टी को एक यादगार ट्रिप में कन्वर्ट कर सकते हैं:

  • बजट कंट्रोल रहता है
  • कम दिनों में ज्यादा जगहों की यात्रा
  • प्री-प्लान पैकेज में होटल, ट्रांसपोर्ट और गाइड शामिल होते हैं

1. राजस्थान – शाही अंदाज़ में बजट ट्रैवल

कम बजट में घूमने के लिए राजस्थान एक परफेक्ट जगह है राजस्थान हमेशा से लोकप्रिय डेस्टिनेशन रहा है और यहां पर बहुत सारी जगह है जहां पर आप कम बजट में घूम सकते हैं।

आप Udaipur me ghumne ki jagah और Jaipur me ghumne ki jagah जैसे शहरों को शामिल कर सकते हैं।

  • 3 दिन 2 रात का पैकेज – ₹5000 से ₹8000 में उपलब्ध
  • लोकल बस और शेयर टैक्सी से सफर करें
  • होमस्टे और लोकल फूड ऑप्शन अपनाएं

2. मध्य प्रदेश – प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति का मेल

मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है और मध्य प्रदेश में ऐसी काफी सारी प्राकृतिक और खूबसूरत जगह है जो काफी कम बजट में घूमी जा सकती हैं अगर आप कम बजट में घूमना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश आपके लिए एकदम सही रहेगा।

जैसे Pachmarhi या Jabalpur me ghumne ki jagah आपके ट्रिप का हिस्सा बन सकते हैं।

  • ₹6000 से ₹10,000 में 3 रात 4 दिन का ट्रिप संभव
  • रेलवे टिकट और सरकारी गेस्ट हाउस चुनें
  • लोकल ट्रैवलर ग्रुप से जुड़ें, खर्च बंटेगा

3. समुद्री तट का मज़ा – पुडुचेरी और अंडमान

अगर आप समुद्र किनारे घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको समुद्र किनारे 9 से 12000 के बीच काफी अच्छा ट्रिप मिल जाएगा  Puducherry me ghumne ki jagah और Andaman me ghumne ki jagah आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

  • पुडुचेरी पैकेज ₹9000 के अंदर हो सकता है (2N/3D)
  • अंडमान महंगा है लेकिन ऑफ-सीजन में ₹12,000 तक संभव
  • होस्टल, लोकल कैफे और बस सेवा का उपयोग करें

4. हिमालयी खूबसूरती – कश्मीर और उत्तर भारत

अगर आप ठंडी जगह पर जाना पसंद करते हैं तो आपको कश्मीर घूमने के लिए जाना चाहिए काफी सारी कंपनियां कश्मीर घूमने के लिए एक सस्ता पैकेज भी ऑफर करती हैं जो काफी कम प्राइस में आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस देने वाला है गर्मियों में ठंडी जगह घूमना हो तो Kashmir me ghumne ki jagah आपके बजट में आ सकता है।

  • कश्मीर का 4N/5D ऑफ-सीजन पैकेज ₹12,000 के आसपास मिल जाता है
  • श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम को कवर करें
  • बाइक ऑन रेंट और लोकल ट्रांसपोर्ट चुनें

5. ऑफबीट बजट ट्रिप – दारदा, नैनवां, निवाड़ी

2025 में ऑफ बीट ट्रेवल का ट्रेंड है कुछ  जगह है जैसे मध्य प्रदेश की हरदा नैनवा निवाड़ी जैसी जगह है जहां पर काफी कम टूरिस्ट जाते हैं और आप 4000 से लेकर 7000 में काफी आसानी से यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं। कुछ अनदेखी जगहों जैसे Darda me ghumne ki jagah, Nainwan me ghumne ki jagah और Niwari me ghumne ki jagah सस्ते में औरड़िनरी ट्रैवल एक्सपीरियंस देती हैं।

  • ₹4000–₹7000 में पूरा ट्रिप हो सकता है
  • गाँवों में होस्टल या धर्मशाला चुनें
  • लोकल खाना और लोगों से जुड़ाव मिलेगा

सस्ते पैकेज कैसे बुक करें?

  1. ऑफ सीजन ट्रैवल करें: अप्रैल से जून या अक्टूबर-नवंबर में कम भीड़ और कम खर्च
  2. साझा पैकेज लें: फैमिली/दोस्तों के साथ ग्रुप बनाएं
  3. ऑनलाइन वेबसाइट्स पर तुलना करें: जैसे Thrillophilia, TravelTriangle आदि पर ऑफर मिलते हैं
  4. स्थानीय टूर ऑपरेटर से बात करें: सीधा बात कर डिस्काउंट पाएं

प्लानिंग टिप्स

  • ट्रेन से ट्रैवल करें: बजट के लिए सबसे सस्ता विकल्प
  • बुकिंग पहले करें: 30 दिन पहले टिकट और होटल बुक करें
  • लोकल भोजन खाएं: सस्ता भी और लोकल अनुभव भी मिलेगा
  • इंटरनल ट्रैवलिंग में बस/रेंटेड बाइक चुनें: टैक्सी के बजाय बजट में रहेगा

निष्कर्ष – Ghumne ka sasta package 2025

अगर आप सही जगह और सही समय पर ट्रैवल करना चाहते हैं तो Ghumne ka sasta package 2025 को अपना कर आप 10000 से 15000 में भी एक शानदार ट्रिप का प्लान कर सकते हैं भारत में ऐसी कई जगह हैं जो कम खर्चे में आपका एक्सपीरियंस अच्छा देती हैं ऊपर बताए डेस्टिनेशन और टिप्स अपना कर आप अपनी अगली स्टेप को और मजेदार और बजट फ्रेंडली भी बना सकते हैं।

👉 और भी बजट ट्रिप आइडियाज के लिए पढ़ें: Under ₹10000 Me Ghumne Ki Jagah

अगर आप ट्रिप बुक करना चाहते हैं या कस्टम पैकेज की जरूरत है, तो TravelTriangle जैसी साइट्स से संपर्क कर सकते हैं।


 

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link