20000 mein ghoomne ke liye best jagah – कम बजट में यादगार ट्रिप प्लान करें!

भारत एक खूबसूरत देश है और भारत में काफी सारी विविधताएं भरी हुई है अगर आप 20000 में ट्रिप की सोच रहे हैं और एक अच्छा ट्रेवल प्लान नहीं कर सकते तो आप बिल्कुल गलत है भारत एक ऐसा देश है जहां पर आप काफी कम बजट में एक अच्छा ट्रेवल कर सकते हैं कम बजट में ट्रिप  बेहतरीन बनेगा बल्कि नेचर हिस्ट्री एडवेंचर और कल्चर का मजा भी आप ले सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 20000 mein ghoomne ke liye best jagah इसीलिए आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर आखिर तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1. माउंट आबू – राजस्थान की ठंडी गोद में

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू कम बजट में एक शानदार डेस्टिनेशन है यहां की हरियाली झीले और प्राचीन जैन मंदिर आपको शांति और सुकून का एक्सपीरियंस देते हैं यहां पर आपको काफी सारी चीज घूमने के लिए मिल जाएगी और याह 12 से 15000 के अंदर हो जाता है यानी कि आपको ₹20000 खर्च करने की जरूरत नहीं है।

  • घूमने की जगहें: नक्की लेक, दिलवाड़ा मंदिर, गुरु शिखर।
  • बजट: दिल्ली या जयपुर से बस या ट्रेन से जाएं। ₹5000 में आना-जाना संभव है। ₹1000 प्रति दिन की होमस्टे और लोकल फूड में ₹500 प्रतिदिन का खर्च।
  • टोटल खर्च: ₹12,000 – ₹15,000

👉 और जानें: माउंट आबू में घूमने की जगह


2. पुदुचेरी – भारत का छोटा फ्रांस

समुद्र किनारे बसा यह शहर अपनी फ्रांस वस्तु कला और शांत समुद्र तट के लिए जाना जाता है यह जगह कपल और सोलो ट्रैवलर के लिए एक बेस्ट जगह है अगर आप यहां जाते हैं तो आपका मात्र 13 से 15000 रुपए के बीच खर्च आएगा और आपका एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का होने वाला है।

  • घूमने की जगहें: ऑरोविल, प्रोमनेड बीच, फ्रेंच कॉलोनी, पैराडाइज बीच।
  • बजट टिप: चेन्नई से बस लेकर ₹400-₹500 में पहुंच सकते हैं। होस्टल ₹600/नाइट और खाना भी किफायती।
  • टोटल खर्च: ₹13000 – ₹18000

👉 और पढ़ें: पुदुचेरी में घूमने की जगह


3. उदयपुर – झीलों का शहर

अगर आप इतिहास और कल्चर देखना चाहते हैं तो आपको राजस्थान का उदयपुर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए उदयपुर एक बेमिसाल जगह है यहां की सकरी गलियां आपको एक नया एक्सपीरियंस देती हैं यहां पर घूमने के लिए आपको सिटी पैलेस पिछोला झील और सज्जनगढ़ किला मिल जाएगा।

  • घूमने की जगहें: सिटी पैलेस, पिछोला झील, सज्जनगढ़ किला।
  • बजट टिप: ट्रेन से यात्रा करें। ₹300-₹500 प्रति दिन के कमरे, और लोकल खाना ₹150-₹200 में मिल जाता है।
  • टोटल खर्च: ₹15000 – ₹20000

👉 डिटेल में पढ़ें: उदयपुर में घूमने की जगह


4. जयपुर – पिंक सिटी में शाही अंदाज़

अगर आपको इतिहास के बीच और बाजार में घूमना पसंद है तो आपको जयपुर जरूर जाना चाहिए जयपुर पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है यह जगह हर मौसम में शानदार ट्रेवल डेस्टिनेशन है यहां पर घूमने के लिए आपको काफी सारे महल  और सिटी पैलेस मिल जाते हैं यहां पर आप 10 से 15000 में एक अच्छा एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

  • घूमने की जगहें: हवा महल, आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर।
  • बजट टिप: लोकल मेट्रो और बसें उपयोग करें। गेस्ट हाउस ₹600 – ₹800 में मिल जाते हैं।
  • टोटल खर्च: ₹10000 – ₹15000

👉 जरूर पढ़ें: जयपुर में घूमने की जगह


5. जैसलमेर – रेगिस्तान में रोमांच

जैसलमेर अगर आपका मन एडवेंचर और कैंपिंग का है तो जैसलमेर से बेहतर जगह कोई नहीं है यहां का थार  डिज़र्ट और किले हर किसी को अपनी और आकर्षित करते हैं जैसलमेर राजस्थान का एक खूबसूरत जगह है जहां पर बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए जाते हैं और यहां पर आप ऊठ की सवारी भी कर सकते हैं।

  • घूमने की जगहें: सोनार किला, पटवों की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स।
  • बजट टिप: कैंपिंग पैकेज ₹1000-₹1500 में उपलब्ध, और होमस्टे ₹500 में।
  • टोटल खर्च: ₹16000 – ₹20000

👉 देखें: जैसलमेर में घूमने की जगह


₹20000 में ट्रिप प्लानिंग गाइड

खर्च का नाम अनुमानित राशि (₹)
आने-जाने का खर्च ₹4000 – ₹6000
ठहरने का खर्च ₹3000 – ₹5000
खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट ₹3000 – ₹4000
एंट्री फीस/ऐक्टिविटीज ₹2000 – ₹3000
इमरजेंसी या अन्य खर्च ₹2000 – ₹3000

👉 सस्ते होटल, ऑफ-सीजन बुकिंग और लोकल फूड ट्रैवल बजट बचाने में मदद करते हैं।


Extra Tip 💡

अगर आप फ्लाइट्स में बचत करना चाहते हैं, तो Ixigo या Skyscanner जैसे प्लेटफॉर्म से तुलना करके बुकिंग करें।


FAQs – ₹20000 में घूमने से जुड़े सवाल

Q1. क्या ₹20000 में दो लोग एक साथ घूम सकते हैं?
उत्तर: हाँ, अगर आप सही तरीके से प्लानिंग करें, ऑफ-सीजन में ट्रैवल करें और बजट होटल में ठहरें, तो दो लोग भी इस बजट में 3-4 दिन की ट्रिप कर सकते हैं।

Q2. ₹20000 में सबसे सस्ती घूमने की जगह कौन सी है?
उत्तर: जयपुर, उदयपुर और माउंट आबू जैसी जगहें ₹10000 से भी कम में कवर की जा सकती हैं।

Q3. क्या ₹20000 में फ्लाइट्स इन्क्लूड हो सकती हैं?
उत्तर: अगर आप जल्दी बुकिंग करें और ऑफर का लाभ लें, तो कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स इस बजट में फिट हो सकती हैं।

Q4. ₹20000 में समुद्र किनारे कौन सी जगह जा सकते हैं?
उत्तर: पुदुचेरी, गोवा (ऑफ सीजन में) और गुजरात का द्वारका अच्छा विकल्प हैं।

Q5. क्या सोलो ट्रैवलर्स के लिए ₹20000 काफी है?
उत्तर: बिल्कुल, सोलो ट्रैवलर्स के लिए यह बजट एक अच्छा 5-6 दिन का ट्रिप कवर कर सकता है।


निष्कर्ष

अगर आप 20000 में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत एक ऐसा देश है जहां पर आपको हर बजट में एक अच्छा एक्सपीरियंस मिल  जाता है ऊपर बताई गई सभी जगह ना बजट फ्रेंडली है बल्कि आपके यादों में बस जाने वाली है जैसा कि आपने हमारे आर्टिकल में पढ़ा है हमने हमारे आर्टिकल में 20000 mein ghoomne ke liye best jagah के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

अगर आप और भी सस्ते ट्रिप्स की तलाश में हैं, तो ज़रूर पढ़ें: 👉 ₹10000 में घूमने की जगहें


#BudgetTrip #TravelUnder20000 #IndiaTourism


 

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link