20000 mein international trip plan – Best International Trips Under 20000

अगर आप सोच रहे हैं कि इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना महंगा होता है तो यह आर्टिकल आपकी सोच को बदल देगा आज हम बात करेंगे उन Best International Trips Under 20000 की जो न सिर्फ आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेंगे बल्कि आपको एक यादगार एक्सपीरियंस भी देगी इस आर्टिकल में हम जानेंगे भारत से पांच ऐसे इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के बारे में जो आप 20000 के अंदर कर सकते हैं साथी हम आपको जरूरी टिप्स भी आपको देंगे जैसे आपको कितना खर्च करना है आप किस प्रकार ट्रेवल कर सकते हैं बस आपको हमारा आर्टिकल 20000 mein international trip plan को आखिर तक पढ़ना है।


1. नेपाल – खूबसूरत पहाड़ और आध्यात्मिक शांति

नेपाल एक  खूबसूरत राज्य और भारतीय नागरिकों के लिए यह काफी ज्यादा पसंद आता है क्योंकि यहां पर आप बगैर किसी प्रॉब्लम के काफी आसानी से जा सकते हैं यहां पर जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत भी नहीं होती और यहां पर भारतीय पैसे भी कहीं-कहीं चल जाते हैं और यहां पर हिंदी ही बोली जाती है यहां पर आप पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू देख सकते हैं इसके अलावा भी आप यहां पर माउंट एवरेस्ट जैसी चीजों को देख सकते हैं यहां पर आप 6 से 8000 में काफी आसानी से घूम कर आ सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

क्यों जाएँ:

  • पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू दरबार स्क्वायर, पोखरा झील
  • ट्रेकिंग, शांति स्तूप, माउंट एवरेस्ट व्यू

खर्च अनुमान:

  • बस ट्रवेल (गोरखपुर से काठमांडू): ₹1,500
  • होटल (3 रातें): ₹2,000
  • भोजन और ट्रैवल: ₹2,500
  • कुल: ₹6,000–₹8,000

📌 साथ ही आप चाहें तो लखनऊ में घूमने की जगहें देखकर अपने नेपाल ट्रिप से पहले एक स्टॉप जोड़ सकते हैं।


2. भूटान – खुशियों की भूमि

भूटान भी भारतीयों के लिए वीजा फ्री देश है अगर आप सड़क के द्वारा या ट्रेन से जाते हैं तो काफी आसानी से आप भूटान जा सकते हैं प्राकृतिक प्रेमियों और शांत वातावरण को पसंद करने वाले के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है आप यहां पर काफी सारी चीज देख सकते हैं भूटान एक बजट फ्रेंडली देश है और आप 7 से 9000 के अंदर भूटान में काफी अच्छे से प्लान कर सकते हैं।

क्यों जाएँ:

  • थिंपू, पारो, टाइगर नेस्ट मठ
  • पारंपरिक भूटानी संस्कृति, पहाड़ी मौसम

खर्च अनुमान:

  • ट्रेन (हसीमारा तक) + टैक्सी से एंट्री: ₹1,800
  • होटल (3 रातें): ₹2,500
  • फूड व लोकल ट्रैवल: ₹2,000
  • कुल: ₹7,000–₹9,000

📌 दारदा में घूमने की जगहें की तरह ही यह जगह भी पहाड़ियों से घिरी हुई है।


3. श्रीलंका – समुद्र और संस्कृति का मेल

श्रीलंका सस्ता सुंदर और शांति से भरा हुआ देश है जहां आप समुद्र किनारे आराम कर सकते हैं और बौद्ध संस्कृति का अनुभव भी ले सकते हैं श्रीलंका में आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है श्रीलंका चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ एक छोटा सा देश है जहां पर आप वाइल्ड लाइफ सफारी का मजा भी ले सकते हैं आप मात्र 14 से 16000 के अंदर श्रीलंका का प्लान कर सकते हैं।

क्यों जाएँ:

  • कोलंबो, कैंडी, गाले
  • बीच लाइफ, वाइल्डलाइफ सफारी, ऐतिहासिक मंदिर

खर्च अनुमान:

  • फ्लाइट (चेन्नई से): ₹7,000–₹8,000 (राउंड ट्रिप ऑफर में)
  • होटल (3 रातें): ₹3,000
  • फूड, एंट्री, ट्रांसपोर्ट: ₹4,000
  • कुल: ₹14,000–₹16,000

📌 अगर आपको समुद्री जीवन पसंद है, तो अंडमान में घूमने की जगहें भी जरूर देखें।


4. म्यांमार – परंपरा और सौंदर्य का संगम

म्यांमार भारत के पास एक कम लोकप्रिय लेकिन शानदार देश है जो इंटरनेशनल बॉर्डर भारत के साथ शेयर करता है खास कर उत्तर पूर्व भारत से यहां पहुंचना बहुत ज्यादा आसान होता है यहां पर काफी कम भीड़ रहती है और यह एक बजट  फ्रेंडली देश है यहां घूमने के लिए आपको 7 से 8000 रुपए ही मात्रा खर्च करने होते हैं।

क्यों जाएँ:

  • बगान मंदिर, यांगून, इनले लेक
  • इतिहास, संस्कृति और कम भीड़-भाड़

खर्च अनुमान:

  • मणिपुर से बस/ट्रेन: ₹1,500
  • होटल: ₹2,000–₹2,500
  • फूड व ट्रैवल: ₹2,000
  • कुल: ₹7,000–₹8,000

📌 बांदा में घूमने की जगहें की तरह ही यहाँ भी कम भीड़भाड़ और शांति है।


5. वियतनाम – नया ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन

वियतनाम भी भारत के टूरिस्ट के बीच में काफी ज्यादा पॉपुलर है और फ्लाइट ऑफर और बजट भी आपके लिए आ सकता है वियतनाम भी घूमने के लिए काफी अच्छा देश है और 9 से 10000 में आप काफी आसानी से वियतनाम पहुंच सकते हैं और वियतनाम में आपका टोटल खर्च 10000 से ₹20000 होने वाला है।

क्यों जाएँ:

  • हो ची मिन्ह, हनोई, हAlong बे
  • सस्ता खाना, फ्रेंच आर्किटेक्चर और वर्ल्ड क्लास लैंडस्केप

खर्च अनुमान:

  • फ्लाइट (कोलकाता से ऑफर में): ₹9,000–₹10,000
  • हॉस्टल/बजट होटल: ₹2,000–₹3,000
  • खाने-पीने, लोकल ट्रैवल: ₹5,000
  • कुल: ₹18,000–₹20,000

📌 घूमने का सस्ता पैकेज 2025 भी देखें जहां और भी विकल्प मिलेंगे।


Travel Tips ₹20000 के अंदर इंटरनेशनल ट्रिप के लिए:

  1. फ्लाइट डील्स के लिए SkyScanner या Google Flights जैसी वेबसाइट देखें।
  2. ऑफ सीजन में ट्रैवल करें – सस्ते होटल और फ्लाइट मिलेंगी।
  3. VISA-Free या eVisa देशों को प्राथमिकता दें।
  4. Local Transport & Street Food का प्रयोग करें।
  5. Group ट्रैवल करने से खर्च कम हो सकता है।

FAQs – ₹20000 में International Trip के बारे में सवाल-जवाब

Q1. क्या ₹20000 में इंटरनेशनल ट्रिप संभव है?
हाँ, यदि आप सही प्लानिंग करें, ऑफर का लाभ उठाएँ और बजट में ट्रैवल करें तो ये बिल्कुल संभव है।

Q2. कौन-कौन से देश भारतीयों के लिए वीजा-फ्री हैं?
नेपाल, भूटान, मालदीव, इंडोनेशिया जैसे कई देश भारतीयों को वीजा-फ्री या ऑन-अराइवल वीजा देते हैं।

Q3. ₹20000 में कौन सी सबसे अच्छी इंटरनेशनल जगह है?
नेपाल और भूटान सबसे सस्ते और खूबसूरत ऑप्शन हैं।

Q4. क्या वियतनाम ₹20000 में हो सकता है?
फ्लाइट ऑफर और बजट होटल के साथ वियतनाम भी ₹20000 में किया जा सकता है।

Q5. क्या ट्रेवल बीमा जरूरी है?
हां, इंटरनेशनल ट्रिप के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत जरूरी है।


निष्कर्ष:

अगर आप पहली बार विदेश ट्रेवल करना चाहते हैं या घूमना चाहते हैं तो और आपका बजट 20000 है तो ऊपर बताए गए Best International Trips Under 20000 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं बस आपको थोड़ी सी रिचार्ज और स्मार्ट बुकिंग और लोकल एक्सपीरियंस के साथ आप अपने प्लान को एकदम यादगार बना सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल 20000 में इंटरनेशनल ट्रिप प्लान अच्छा लगता है तो आप अपने दोस्तों के साथ हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे और बजट ट्रैवल गाइड्स के लिए TravelPe पर विजिट करते रहें।

 

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link