andaman me ghumne ki jagah – भारत के पूर्वी तट में बंगाल की खाड़ी में बसे अंडमान दीप समूह जिसे लोग धरती का स्वर्ग कहते हैं यहां पर आपको नीला सांप समुद्र हरे भरे वन और काफी सारी ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस देखने को मिलते हैं जो हर प्राकृतिक प्रेमी और रोमांच खोजने वालों के लिए पहली पसंद बन जाता है अंडमान और निकोबार दीप समूह कुल मिलाकर 572 द्वीप से मिलकर बना है जिनमें से अधिकतर अंडमान भाग में आते हैं यह भारत के मुख्य भूभाग से लगभग 1200 किलोमीटर दूर स्थित है और पोर्ट ब्लेयर यहां की राजधानी है अंडमान की पहचान से प्राकृतिक सुंदरता से नहीं है बल्कि इसके इतिहास भी से भी जुड़ी है यहां पर आपको काला पानी नाम से जेल भी देखने को मिलती है और भारत की आजादी के संघर्ष का एक गवाह भी रहा है यहां बियर सावरकर सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों को कैद किया गया था यह स्थल एक राष्ट्रीय स्मारक के रूप में अब देखा जा सकता है और प्रतिदिन यह लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाता है अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं या आप अंडमान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको andaman me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे
1. राधानगर बीच – andaman me ghumne ki jagah
राधा नगर बीच जिसे 20 नंबर बीच के नाम से जाना जाता है अंडमान और निकोबार दीप के हैवलॉक द्वीप पर स्थित प्रसिद्ध समुद्र तट है यह भारत के सबसे खूबसूरत बीचो में से एक माना जाता है और इसे टाइम मैगजीन ने 2004 में एशिया का सबसे अच्छा समुद्र तट और दुनिया का सातवां सबसे अच्छा समुद्र तट घोषित किया था यह ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन प्राप्त समुद्र तट है जो इसकी स्वच्छता सुरक्षा को दर्शाता है राधा नगर बीच अपनी सफेद ेट नीलमणि जैसे सांप पानी के लिए जाना जाता है सूर्यास्त का नजारा याह विशेष रूप से मनमोहन होता है जो टूरिस्ट को मन्त्र मुक्त करता है यहां पर आप फोटोग्राफी कर सकते हैं ट्रैकिंग कर सकते हैं इसके अलावा आप वोटिंग भी कर सकते हैं अगर आप अंडमान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको राधानगर बीच देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. काला पानी जेल – andaman me ghumne ki jagah
काला पानी जो भारत के अंडमान और निकोबार दीप समूह के फोर्ट ब्लेजर में स्थित एक ऐतिहासिक जेल है यह जेल ब्रिटिश शासन के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और राजनीतिक लोगो को कठोर दंड देने के लिए बनाई गई थी इस जेल का निर्माण 1896 से 1906 के बीच किया गया था और इन्हें ब्रिटिश सरकार के द्वारा बनाया गया था कला पानी का अर्थ स्वतंत्रता सेनानियों को भारत से बहुत दूर भेजा जाता था जिससे वह समाज से पूरी तरह कट जाते थे इस जेल जेल को सेकुलर जेल इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसमें हर केडी को एक अलग-अलग कोटरी दी जाती थी एक कैदी को अलग कोठी में रखा जाता था ताकि कोई आपस में बातचीत ना कर सके इसमें लगभग 693 कोटिया है जेल की इमारत 7 अंकों में बनाई गई है जो केंद्र बिंदु से फैलती है जैसे चक्की का पंखा यहां पर वीर सावर जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को रखा गया था अभी के समय में इस जेल को देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं अगर आप अंडमान जा रहे हैं तो आपको कला पानी जेल देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. रॉस द्वीप – andaman me ghumne ki jagah
यह दीप जिसे आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस दीप के नाम से जाना जाता है अंडमान निकोबार दीप समूह का एक ऐतिहासिक और दर्शनीय दीप है पोर्ट ब्लेजर्स से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यह भी ब्रिटिश शासन काल में अंडमान की प्रशासनिक राजधानी हुआ करता था 1858 में ब्रिटिशों ने काला पानी जेल का संचालन यहीं से किया था यहां पर अधिकारियों के लिए चर्च क्लब बेकरी अस्पताल थे 2018 में इस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप कर दिया गया क्योंकि नेताजी 1943 में आए थे और उन्होंने अंडमान को स्वतंत्र भारत का पहला हिस्सा घोषित किया था 1941 में आए भयंकर भूकंप के कारण यह दीप उजड़ गया और प्रशंसनिक केंद्र ओल्ड ब्लेजर शिफ्ट हो गया याह व्यक्ति ब्रिटिश काल की टूटी-फूटी चर्च और जापानी बंकर देखे जा सकते हैं यहां पर आपको हिरन और मोर जैसे खूबसूरत जानवर खुले में घूमते हुए दिख जाएंगे अगर आप अंडमान जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
4. नील द्वीप – andaman me ghumne ki jagah
नीलदीप जिसे आप शाहिद दीप के नाम से जाना जाता है अंडमान निकोबार दीप समूह का एक छोटा लेकिन बहुत सुंदर-सुंदर दीप है जो अपने शांत समुद्र तट और साफ सोते पानी और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है यह स्थान पोर्ट ब्लेयर से लगभग 37 किलोमीटर दूर है यदि पोर्ट ब्लेयर से लगभग डेढ़ या 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है 2018 में भारत सरकार ने इसका नाम बदलकर शहीद द्वीप नेता ही सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में कर दिया गया यह दीप लगभग 14 किलोमीटर में फैला हुआ है इसे अंडमान का मिनी गोवा भी कहा जाता है अगर आप अंडमान जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
5. बाराटांग द्वीप – andaman me ghumne ki jagah
अंडमान और निकोबार दीप समूह में स्थित बाराटांग द्वीप बहुत खूबसूरत और रहस्यमय दीप है यह पोर्ट ब्लेयर से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है और अपनी प्राकृतिक गुफाओं दलदली जंगलों ज्वालामुखी और जनजातीय इलाकों के लिए जाना जाता है यह गुफाये प्राथमिक रूप से बनी हुई है जिसमें चूना पत्थर की सांबा संरचना है इसमें देखने को मिलती है इसके अलावा आपके यहां पर सूर्यास्त के समय हजारों तोते इस द्वीप पर लौटते हैं जो अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है अगर आप अंडमान जा रहे हैं तो आपको यह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
अंडमान घूमने के लिए कब जाएं – andaman me ghumne ki jagah
अगर आप अंडमान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का होता है जब मौसम सुहावना और समुद्र शांत होता है इस दौरान बीच वॉटर स्पॉट और नेचर टूरिज्म का मजा ले सकते हैं अक्टूबर में मौसम साफ आसमान खुला समुद्री तट काफी शानदार लगते हैं इसके अलावा जून से सितंबर समुद्र में तेज लहरें आती हैं जिससे आपको वोटिंग करने में परेशानी हो जाती हैं अक्टूबर से में के बीच आपको अंडमान घूमने के लिए जाना चाहिए क्योंकि इस समय यहां का टेंपरेचर भी ठीक-ठाक रहता है और घूमने में भी आपको काफी मजा आता है
निष्कर्ष – andaman me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको अंडमान के बारे में बताया अंडमान कैसा दीप है अंडमान में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें अंडमान घूमने के लिए कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अंडमान में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि अंडमान में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल andaman me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts

sonu Meena is a travel blogger and founder of travelpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.