bhilai me ghumne ki jagah – भारत का पहला स्टील प्लांट भिलाई में सन 1955 में सेवियत संघ की मदद से लगाया गया था और यह प्लांट अभी के समय में भी का काम कर रहा है और यह भिलाई को काफी ज्यादा पॉपुलर बनाता है और इस प्लांट की वजह से भिलाई में बहुत कुछ विकाश हुआ है भिलाई का ज्यादा प्राचीन इतिहास नहीं रहा है लेकिन अभी के समय में भिलाई पूरे भारत में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है भिलाई शहर काफी तेजी से विकसित होने वाले शहरों की लिस्ट में टॉप पर आता है
और यह हजारों लोगों को रोजगार देता है भिलाई अभी के समय में उद्योग का हब बन चुका है और पूरे भारत में उद्योग के लिए भिलाई को जाना जाता है भिलाई शिक्षा के क्षेत्र में अभी काफी तरक्की कर रहा है और भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जैसे इंस्टीट्यूट अब भिलाई में खुल गए हैं जिसके कारण यहां पर देश-विदेश से स्टूडेंट पढ़ने के लिए आते हैं भिलाई का स्टील प्लांट भारत की अर्थव्यवस्था में भी एक भूमिका निभाता है अगर आप भिलाई घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप भिलाई में कुछ जगह हैं जहां पर आप घूम सकते हैं
1. मैत्री बाग (Maitri Bagh) – bhilai me ghumne ki jagah
अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको मैं मेत्री बाग़ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और यह भिलाई का सबसे पॉपुलर प्लेस है जहां पर ज्यादातर लोग घूमने के लिए आते हैं मैत्री का मतलब दोस्ती होता है और यह भारत और रूस जो अभी का russia है उन दोनों के बीच दोस्ती का प्रतीक है यह जगह स्थानीय लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसमें आपको एक चिड़ियाघर भी देखने को मिल जाएगा जहां पर आप कई प्रकार के जानवर देख सकते हैं
अगर आप जानवरों में इंट्रेस्ट रखते हैं तो आपके यहां जाना चाहिए इसके अलावा आपके यहां पर खूबसूरत बाग देखने को मिलेगा जो काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है और इस बाग़ में आपको एक ट्रेन भी है जो बच्चों को घूमने के लिए जिससे आप पूरे बाग़ में घूम सकते हैं इसके अलावा इस बाग़ में झील भी है जहां पर आप वोटिंग का मजा ले सकते हैं
और अगर आप यहां पर पिकनिक करना चाहते हैं तो आप बड़े-बड़े पेड़ो के बीच बैठकर पिकनिक भी कर सकते हैं इस बाग़ में घूमने के लिए आपको थोड़ा बहुत मामूली चार्ज देना होगा अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको मैत्री बाग घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. जयंती स्टेडियम (Jayanti Stadium) – bhilai m ghumne ki jagah
जयंती स्टेडियम का निर्माण भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया है और यह भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद में बनाया गया है इस स्टेडियम में आपको कई सारे खेल की सुविधा देखने को मिलेगी यहां पर बड़े-बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है जहां पर बड़ी संख्या में लोग यहां पर मैच देखने के लिए आते हैं इसके अलावा यहां पर फुटबॉल मैच भी होते हैं और खिलाड़ी यहां पर प्रेक्टिस करने के लिए आते हैं
इसके अलावा जितने भी प्रकार के खेल होते हैं उन सब के एथलीट यहां पर प्रेक्टिस करने के लिए आते हैं अगर आप भिलाई में रहते हैं या भिलाई में घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको यह स्टेडियम जरुर विजिट करना चाहिए क्योंकि यह स्टेडियम देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और यहां पर क्रिकेट की ट्रेनिंग वगैरा भी ले सकते हैं
3. उषा किरण वाटिका (Usha Kiran Park) – bhilai में घूमने की जगह
इस गार्डन का निर्माण भी भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया है और यह स्थानीय लोगों और टूरिस्ट के लिए एक पिकनिक स्पॉट बना हुआ है यह पार्क भिलाई स्टील प्लांट के काफी ज्यादा करीब है यहां पर आप चारों तरफ हरियाली देख सकते हैं इसके अलावा यहां पर काफी सारे फूलों वाले वृक्ष भी है यहां पर लोग पिकनिक मनाने अपने परिवार दोस्त रिश्तेदारों के साथ आते हैं इसके अलावा यहां पर बोकिंग ट्रैक भी बनाया गया है
जहां पर लोग सुबह-सुबह अपने स्वास्थ्य को ठीक करने और ताजी हवा के लिए यहां पर आते हैं बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां पर कई सारे झूले रखे हुए हैं या एक खूबसूरत जगह है और यहां पर आप फोटोग्राफी वगैरा का भी मजा ले सकते हैं इस पार्क के बीच में एक छोटी सी झील है जहां पर बैठकर आप काफी ज्यादा सुकून अपने अंदर महसूस करेंगे अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको यहाँ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. सिविक सेंटर (Civic Center) – bhilai mein ghumne ki jagah
अगर आप शॉपिंग के शौकीन है तो आपको सिविक सेंटर जरूर जाना चाहिए यह भी भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा बनाया गया एक जगह है जहां पर आप शॉपिंग कर सकते हैं यहां पर कई प्रकार के जूते रेस्टोरेंट और गानों की शॉप भी है इसके अलावा अगर आप गार्डन में बैठना चाहते हैं तो यहां पर एक पार्क भी बनाया गया है
और अगर आप सस्ता सामान लेना चाहते हैं तो आप रोड पर भी कुछ स्टेटमेंट से सामान ले सकते हैं यहां पर समय-समय पर कई मेलो वगैरा का भी आयोजन किया जाता है अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको यह सिविक सेंटर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और यहां के स्थानीय लोग दिवाली होली जैसी शॉपिंग करने के लिए यहां पर बड़ी संख्या में जाते हैं
5. शिव मंदिर, सेक्टर 6 (Shiv Mandir, Sector 6)
शिव मंदिर भिलाई के सेक्टर 6 में बना हुआ काफी प्रसिद्ध मंदिर है और यहां पर शिवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में भक्त पूजा करने के लिए आते हैं यह मंदिर काफी ज्यादा प्राचीन है और भिलाई का सबसे बड़ा मंदिर है वह यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए भी आते हैं अगर आप प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं और भिलाई में घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए
bhilai me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको भिलाई में घूमने के लिए पॉपुलर जगह के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भिलाई में घूमने से संबंधित सारी जानकारी मिल गई है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- sagar me ghumne ki jagah top 5 | सागर में घूमने की जगह
- gwalior me ghumne ki jagah top 5 | 5 best places to visit in Gwalior
- Chhindwara me ghumne ki jagah top 5 | Places to visit in Chhindwara District
- rewa me ghumne ki jagah top 5 | rewa me ghumne layak jagah
- jabalpur me ghumne ki jagah top 5 | जबलपुर में घूमने की जगह

sonu Meena is a travel blogger and founder of travelpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.