jaipur me ghumne ki jagah – जयपुर भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी है इससे गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां की कई ऐतिहासिक इमारतें गुलाबी रंग में रंगी हुई है यह शहर अपनी समृद्व संस्कृत विरासत और बाजारों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है जयपुर की स्थापना 1727 में महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने की थी यह भारत का पहला सुनियोजित तरीके से बसाया गया शहर है जिसे वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के सिद्धांत के अनुसार बसाया गया था 1876 में प्रिंस ऑफ बेल्स के स्वागत के लिए शहर को गुलाबी रंग से रंगा गया था तभी से इसे गुलाबी नगर कहा जाने लगा अगर आप भारत के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा घूमने की जगह देखेंगे तो उनमें जयपुर नंबर वन पर आता है जयपुर में काफी सारी जगह घूमने के लिए आप जयपुर में कई सारे जगह जा सकते हैं जयपुर का दाल बाटी चूरमा मिर्ची बड़ा काफी ज्यादा फेमस है अगर आप जयपुर घूमने के लिए सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको jaipur me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे
1. 🏰 आमेर किला (Amber Fort) – jaipur me ghumne ki jagah
आमेर किला भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी और जयपुर के पास स्थित ऐतिहासिक किला है यह किला अपनी भावी वास्तु कला आकर्षण इतिहास और खूबसूरती के लिए जाना जाता है आमेर किला जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों पर बना हुआ है आमेर किले का निर्माण राजा मानसिंह प्रथम ने 1592 में शुरू करवाया था और इसे बाद में जय सिंह प्रताप ने विस्तार दिया यह किला पहले अहमदनगर की राजधानी हुआ करता था जो की राजपूत की रियासत थी यह किला राजपूत और मुगल शैली का मिश्रित वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है किले तक हाथी की सवारी या पैदल चढ़ाई से पहुंचा जा सकता है आमेर के लिए कोई यूनेस्को द्वारा विश्ब हेरिटेज साइट के रूप में मानता दी गई है यह किला सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है रात में लाइट एवं साइंस शो का भी यहां पर आयोजन होता है
2. 🌬️ हवा महल (Hawa Mahal) – jaipur me ghumne ki jagah
हवा महल जिसे पवनों का शहर भी कहा जाता है जयपुर का एक प्रसिद्ध और बेहतरीन ऐतिहासिक महल है यह महल अपनी अनोखे वस्तु कला और गुलाबी बलुआ पत्थर से बनी जालीदार खिड़कियां और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाने जाती है इसका निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था इसे लालचंद उस्ताद ने डिजाइन किया था जब उस समय के प्रमुख कलाकारों में से एक थे यह महल खासतौर पर राजघरानो की महिलाओं के लिए बनाया गया था ताकि वह बिना देखे भारत बाजार और सड़कों की हलचल देख सके यह महल पांच मंजिला है जिसकी ऊंचाई लगभग 50 फिट है इसमें 953 छोटी-छोटी खिड़किया हैं जिन्हें जाली कहा जाता है इनमें ठंडी हवा अंदर आती है जिसमें यह महल ठंडा रहता है यही कारण है कि इसे हवा महल कहा जाता है हवा महल बड़ी चौपड़ जयपुर में स्थित है और यह पुरानी पिंक सिटी के केंद्र में बना हुआ है यह सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है भारतीय नागरिकों के लिए इसमें ₹50 का टिकट लगता है जबकि विदेशी टूरिस्ट के लिए ₹200 अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
3. 👑 सिटी पैलेस (City Palace) – jaipur me ghumne ki jagah
सिटी पैलेस जयपुर के दिल में स्थित महल है जो राजस्थान की बिरासत और शानदार वास्तुकला का प्रतीक है यह महल जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय द्वारा 1727 में बनवाया गया था और यह आज भी राज घराने का हिस्सा है जब जयपुर की स्थापना हुई थी उसी समय सिटी पैलेस का निर्माण शुरू हुआ था इस महल को राजघराने के निवास और प्रशासनिक केंद्र के रूप में बनाया गया था महल के कई हिस्सों का विस्तार बाद के राजाओं द्वारा किया गया जिसमें इसमें राजस्थानी और मुगल वस्तु कला का अद्भुत मेल दिखाई देता है सिटी पैलेस परिसर में कई आंगन मंदिर शामिल है यह सिटी पैलेस आज भी राजघराने का निवास है और उसकी ऊपरी मंजिल आम जनता के लिए बंद है यह महल सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है
4. 🌌 जंतर मंतर (Jantar Mantar) – jaipur me ghumne ki jagah
जंतर मंतर जयपुर का एक अद्भुत खगोलीय वेधशाला है जिसे राजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1724 और 1735 के बीच बनवाया था या न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में सबसे संरक्षित ऐतिहासिक वेधशाला में से एक है और इसे विश्ब हेरिटेज साइट के रूप में भी मान्यता प्राप्त है सवाई जयसिंह द्वितीय खगोल और मैथ में रूचि रखते थे जयपुर की वेधशाला सबसे बड़ी और सटीक मानी जाती है अगर आप जयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको एवं जंतर मंतर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
5. 🏝️ जल महल (Jal Mahal) – jaipur me ghumne ki jagah
जल महल जयपुर का एक सुंदर और भव्य महल है जो मानसागर झील के बीचों बीच स्थित है यह महल अपनी शांत और मन मोहक झील के लिए जाना जाता है और खास तोर शाम के समय यह दृश्य देखने लायक होता है इसका निर्माण 18वीं साडी में महाराज माधव सिंह प्रथम ने करवाया था मूल रूप से या राजघराने के शिकार विश्रम ग्रह के रूप में काम आता था बाद में द्वितीय ने इसका पुनर्निर्माण करवाया यह महल अपनी राजस्थानी शैली के लिए जाना जाता है यह पांच मंजिला महल है जिसमें चार मंजिल झील के पानी में डूबी रहती है केवल ऊपरी मंजिल दिखाई देती है
जयपुर घूमने के लिए कब जाएं – jaipur me ghumne ki jagah
जयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है जब मौसम ठंडा सुहाना और घूमने के लिए एकदम सही रहता है अक्टूबर से मार्च के बीच यहां का टेंपरेचर 25 डिग्री के बीच रहता है इसके अलावा अप्रैल से जून यहां पर गर्मी पड़ती है और टेंपरेचर 45 डिग्री तक पहुंच जाता है और दिन में घूमने तो नामुमकिन जैसा हो जाता है जुलाई से सितंबर हल्की बारिश रहती है हरियाली अच्छी होती है भीड़ कम रहती है अगर आप परिवार दोस्तों या फोटोग्राफी के लिए जयपुर जा रहे हैं तो दिसंबर से फरवरी के बीच जाएं इन महीना में मौसम बहुत आरामदायक होता है
निष्कर्ष – jaipur me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको जयपुर के बारे में बताया है जयपुर के साथ जयपुर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें जयपुर घूमने के लिए कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल जयपुर में घूमने की जगह अच्छा लगता है अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ रहा है कि हम जयपुर घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लेकर गया आर्टिकल jaipur me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- puducherry me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- lakshadweep me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- andaman me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- mount abu me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena

sonu Meena is a travel blogger and founder of travelpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.