Nainwan Me Ghumne Ki Jagah – नैनवां के 5 प्रमुख पर्यटन स्थल

अगर आप राजस्थान की भीड़ से हटकर किसी शांत, प्राकृतिक और ऐतिहासिक जगह की तलाश में हैं, तो नैनवां (Nainwan) ज़रूर जाएं।
बूंदी जिले में बसा यह छोटा सा कस्बा अपने मंदिरों झीलों और टूरिस्टो के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है यहां की खूबसूरती और विरासत दोनों मिलकर इसे एक बिल्कुल परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन बनाती है अगर आप घूमने के शौकीन और आप एक ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जो भीड़भाड़ से दूर हो तो आपके लिए नैनवां एक अच्छी जगह हो सकती है अगर आप नैनवां जाने का प्लान बना चुके हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रह सकते हैं क्योंकि हम हमारे आर्टिकल में आपको Nainwan Me Ghumne Ki Jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

📍 प्रमुख 5+ टूरिस्ट स्पॉट्स – Nainwan Me Ghumne Ki Jagah

1. रामेश्वर धाम मंदिर

रामेश्वर धाम मंदिर पहाड़ियों के बीच बसा यह मंदिर धार्मिक और प्राकृतिक दोनों दृष्टि से शानदार माना जाता है यहां का शांत वातावरण ध्यान के लिए काफी अच्छा माना जाता है अगर आप घूमने के शौकीन है और नैनवा घूमने के लिए गए हैं तो आपको रामेश्वर धाम मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर भगवान शिव की पूजा की जाती है जिस पर प्राकृतिक रूप से जल के ऊपर से गिरता है और शिवरात्रि और सावन के महीने में बड़ी संख्या में भक्त यहाँ पर पूजा करने के लिए आते हैं।

🛕 शिवलिंग प्राकृतिक रूप से जलमग्न
🌿 चारों ओर हरियाली और शांत झरने
🌄 ट्रैकिंग और फोटोग्राफी के लिए बेस्ट

👉 बूंदी के पास चित्तौड़गढ़ में घूमने की जगह भी देख सकते हैं।


2. नैनवां झील

नैनवां झील स्थानीय लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर जगह है शाम के समय सूर्यास्त का नजारा यहां देखने लायक होता है और बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस जगह पर आते हैं अगर आप वोटिंग करने के शौकीन और फोटोग्राफी भी करना चाहते हैं तो आपके लिए नैनवां झील घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

🚣 बोटिंग और किनारे बैठकर प्रकृति का आनंद
📷 फोटोग्राफरों के लिए परफेक्ट स्पॉट

👉 Udaipur Me Ghumne Ki Jagah – झीलों की नगरी भी आपके ट्रिप में शामिल हो सकती है।


3. बांध देवरा मंदिर (Mini Khajuraho)

बांध देवरा मंदिर इस मंदिर को राजस्थान का खजुराहो भी कहा जाता है यहां की वास्तुकला और मूर्तिकला बिल्कुल खजुराहो की तरह है और बड़ी संख्या में टूरिस्ट इसे देखने के लिए आते हैं दसवीं शताब्दी की मूर्तियां आपके यहां पर देखने को मिलती है यह ऐतिहासिक जगह है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप नैनवा जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए।

🛕 10वीं शताब्दी की कलात्मक मूर्तियाँ
📜 ऐतिहासिक धरोहर

👉 Mount Abu Me Ghumne Ki Jagah – ऐतिहासिक मंदिरों का एक और विकल्प।


4. गढ़ महल (Nainwan Fort)

यह किला  नैनवा शहर के बीचो बीच बसा हुआ है और इसकी ऊंचाई से शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है गढ़ महल किला काफी ज्यादा खूबसूरत है जहां से आपको सेहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है या इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे हैं तो आपको नैनवा घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

🏯 रियासत कालीन निर्माण
📷 Instagram-worthy बैकड्रॉप

👉 Jaisalmer Me Ghumne Ki Jagah में भी ऐसे ऐतिहासिक किले हैं जो देखने लायक हैं।


5. गुफा झरना और पास का जंगल

नैनवां में आपको एक खूबसूरत गुफा और झरना देखने को मिलते हैं जिसके पास आपको जंगल में ट्रैकिंग करने के लिए बहुत सारी जगह मिलती है अगर आप मानसून के समय में नैनवां जाते हैं और ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए आपको यहां पर बेहतरीन जगह मिल जाएगी अगर आप फोटोग्राफी या पिकनिक के शौकीन है तो आप इस जगह पर जा सकते हैं।

🏞️ मानसून में सबसे सुंदर
🚶‍♀️ ट्रैकिंग और कैम्पिंग के लिए बेहतरीन

👉 Shivpuri Me Ghumne Ki Jagah – नेचर लवर्स के लिए एक और शानदार लोकेशन।


🏨 ठहरने की जानकारी

होटल का नाम स्थान विशेषता
Hotel Raj Palace नैनवां बजट में आरामदायक
Rameshwar Tourist Stay रामेश्वर मंदिर रोड फैमिली के लिए बेस्ट
Bundi Haveli बूंदी (35 KM) हेरिटेज अनुभव

📍 Nainwan कैसे पहुँचें?

साधन विवरण
🚉 निकटतम रेलवे स्टेशन बूंदी या कोटा
🚌 बस सेवा बूंदी, कोटा, टोंक से नियमित
🚗 निजी वाहन जयपुर से 160 किमी – 3.5 घंटे में पहुँचा जा सकता है

📅 घूमने का सही समय – Best Time to Visit Nainwan

मौसम अनुभव
अक्टूबर – फरवरी ठंडा और सुखद मौसम – घूमने के लिए सबसे उत्तम
जुलाई – सितंबर मानसून में हरियाली और झरने जीवंत
मार्च – जून गर्मी अधिक – सुबह या शाम का समय बेहतर

🔍 FAQs – Nainwan Me Ghumne Ki Jagah

Q1. क्या नैनवां परिवार के साथ घूमने लायक है?
हाँ, यह एक शांत और सुरक्षित जगह है, जहाँ परिवार के साथ समय बिताना अच्छा अनुभव हो सकता है।

Q2. क्या नैनवां में होटल और लॉज मिलते हैं?
हाँ, कुछ बजट होटल हैं और पास के बूंदी में भी ठहरने के बेहतरीन विकल्प हैं।

Q3. नैनवां घूमने में कुल कितना समय लगता है?
1 दिन में प्रमुख स्थल देखे जा सकते हैं। अगर आप आराम से घूमना चाहते हैं तो 2 दिन रुके ।


🔚 निष्कर्ष – Nainwan: शांति और सुंदरता का संगम

Nainwan Me Ghumne Ki Jagah नैनवां एक खूबसूरत जगह है और यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो राजस्थान में एक अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं और शांत जगह पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं यहाँ का इतिहास मंदिर झील और प्राकृतिक सुंदरता आपके मन को मोह लेंगे अगर आप अपनी ट्रेवल डेस्टिनेशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो नैनवा घूमने  के लिए जरूर जाएं अगर आपने इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ लिया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Nainwan Me Ghumne Ki Jagah कैसा लगा धन्यवाद।

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link