rewa me ghumne ki jagah – रीवा भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित एक छोटा सा जिला है रीवा भोपाल से लगभग 420 किलोमीटर और जबलपुर से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर में स्थित है विंध्याचल पर्वत पर बसा हुआ एक छोटा सा शहर है बघेल राजवंश का किला यहां पर काफी ज्यादा फेमस है इसके अलावा महामृत्युंजय मंडी बाबा जी ऐसे मंदिर भी आपको रीवा में देखने को मिलेंगे
रीवा अपने अंदर प्राचीन इतिहास को भी समेटे हुए हैं ऐसा कहा जाता है कि रीवा का नाम रेवा नदी के नाम पर रखा गया है पहले इसे रेवा कहा जाता है था लेकिन आगे चलकर इसे रीवा कहा जाने लगा रीवा में कई चीजे हैं जो आप घूम सकते हैं यहां पर मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचाई से गिरने वाला झरना भी आपको रीवा में ही देखने को मिलेगा और सफ़ेद टाइगर भी आपको रीवा में देखने को मिलेंगे इसलिए आप अगर रीवा जाने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे साथ आर्टिकल में आपको रीवा में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. रीवा किला – rewa me ghumne ki jagah
रीवा का किला रीवा के अंदर एक पहाड़ी पर बना हुआ है यहां से रीवा का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं यह किला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और इस किले के अंदर आपको कई महल भी देखने को मिल जाएंगे यहाँ किला बाहरी आक्रांताओं के हमले का भी गबा रहा है और इस किले पर कई सारे राजाओं ने राज किया है इस किले के लिए घूमने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं
2. केवट महल – rewa me ghumne ki jagah
केवट महल जैसे केवट किला भी कहा जाता है मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एक प्राचीन और सांस्कृतिक महल है यह महल अपनी अनोखी कला और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है इस महल का निर्माण 19वीं शताब्दी में रीवा के राजा विक्रम दत्त द्वारा करवाया गया था
इसके शासन के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं का भी महत्व रहा है इस महल का नाम केवल इसलिए पड़ा क्योंकि इसे खास तौर पर उस समय के मछुआरों और नागरिकों के लिए बनवाया गया था केवल महल घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं और अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको यह महल घूमने जरूर घूमना चाहिए अभी के समय में केवट महल को पुरातत्व विभाग को दे दिया है जिसके कारण यहां पर लगातार काम हो रहा है अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपके इस महल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. गुरूद्वारा – rewa me ghumne ki jagah
रीवा में स्थित गुरुद्वारा जिसे हम गुरु द्वारा नानक साहिब के नाम से जानते हैं सिख समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है यह गुरुद्वारा अपनी सुंदर वस्तु कला और शांति वातावरण के लिए जाना जाता है यहां की डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत है जिसके कारण यहां श्रद्धालु काफी मात्रा में आते हैं
गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ भी इस गुरुद्वारे में किया जाता है और गुरुद्वारे में 12 महीना लंगर लगाते रहते हैं अगर आप भोजन करना चाहते हैं तो आप यहां पर फ्री में भोजन भी कर सकते हैं गुरुद्वारा रीवा के बीच में बना हुआ है और यह काफी पुराना गुरु द्वारा है अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको यह गुरुद्वारा भी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. सिद्धेश्वर मंदिर – rewa me ghumne ki jagah
सिद्धेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एक प्राचीन मंदिर है और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है यहां भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं यह मंदिर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और यह काफी ज्यादा प्राचीन है इस मंदिर में एक विशाल शिवलिंग भी स्थापित किया गया है
और यहां पर भगवान शिव और हिंदू धर्म में वाले लोग पूजा करने के लिए आते हैं महाशिवरात्रि पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और पूजा करते हैं यह मंदिर काफी ज्यादा शांत है और अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको यह मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए आपको इसके आसपास चारों तरफ पेड़ और हरियाली देखने को मिलेगी
5. रीवा डैम – rewa me ghumne ki jagah
रीवा डेम जिससे गंगोरिया डैम के नाम से भी जाना जाता है मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित है और यहां से सिंचाई के लिए पानी भी ले जाया जाता है और यह रीवा के प्रमुख स्रोतों में से एक है रीवा डेम का निर्माण 1960 के दशक में किया गया था और यह डैम नर्मदा नदी की सहायक नदी केन नदी पर बना हुआ है
इसका क्षेत्रफल लगभग 1500 हेक्टेयर है और यह एक छोटा सा डेम है इस डैम के चारों तरफ आपको प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी और यह एक पापुलर टूरिस्ट प्लेस है यहां पर बरसात के समय में काफी भारी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं अगर आप वोटिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आप भी यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं इसके अलावा फोटोग्राफी वालों के लिए यह जगह स्वर्ग से काम नहीं है अगर आप फोटो खींचने के शौकीन है तो आपके यहां घूमने के लिए जाना चाहिए यह डेम रीवा शहर के काफी पास में बना हुआ है और यहां पर इस कारण और ज्यादा घूमने वाले आते हैं
rewa me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको रीवा के पास में घूमने वाली पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि रीवा में किन-किन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे ऐसा आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल rewa me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- jabalpur me ghumne ki jagah top 5 | जबलपुर में घूमने की जगह
- kashmir me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- lucknow me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- mp me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena
- up me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena

sonu Meena is a travel blogger and founder of travelpe.online, passionate about exploring hidden gems and sharing travel tips to help others plan memorable trips across India.