Under ₹10000 Me Ghumne Ki Jagah – ₹10,000 में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अगर आप घूमने के शौकीन है लेकिन बजट आपका कम है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि भारत में कई खूबसूरत जगह है जहां आप 10000 के अंदर एक खूबसूरत ट्रैवल प्लान कर सकते हैं हम हमारे इस आर्टिकल में आपको पांच ऐसी बेहतरीन जगह के बारे में बताएंगे जो Under ₹10000 Me Ghumne Ki Jagah हैं और बड़ी संख्या में लोग इन जगह जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें ।


1. पचमढ़ी, मध्य प्रदेश – प्राकृतिक सौंदर्य और शांति का संगम

पचमढ़ी जैसे सतपुड़ा की रानी कहा जाता है मध्य प्रदेश का एकमात्र रेलवे स्टेशन है और यह काफी ज्यादा खूबसूरत जगह है यहां पर आपको ट्रैकिंग करने के लिए काफी सारे पहाड़ मिलते हैं झरनों और गुफाओं के लिए भी पचमढ़ी जानी जाती है यहां की हरियाली और शांति आपके मन को काफी ज्यादा सुकून देने वाली है अगर आप 10000 से कम का कोई ट्रवेल प्लान कर रहे हैं तो पचमढ़ी आपकी लिस्ट में जरूर आना चाहिए।

मुख्य आकर्षण:

  • बी फॉल्स
  • जटाशंकर गुफा
  • धूपगढ़ (MP का सबसे ऊँचा पॉइंट)

बजट ब्रेकडाउन:

  • पिपरिया रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी/जीप – ₹150
  • बजट होटल – ₹500/रात
  • खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट – ₹200/दिन

👉 कुल खर्च (2 दिन): ₹2500–₹3000

🔗 बारिश में MP घूमने की जगहें देखें


2. माउंट आबू, राजस्थान – हिल स्टेशन का अनुभव कम बजट में

माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है जहां कम बजट में फैमिली के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है यहां का मौसम ठंडा और नजारे शानदार होते हैं और जहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए जाते हैं यहां पर आप काफी सारी झील काफी अच्छे मंदिर देख सकते हैं यहां पर बजट भी काफी कम में चल जाएगा।

मुख्य आकर्षण:

  • नक्की झील
  • गुरु शिखर
  • दिलवाड़ा मंदिर

बजट ब्रेकडाउन:

  • आबू रोड से बस/टैक्सी – ₹100–₹150
  • बजट होटल – ₹500/रात
  • लोकल खाना – ₹150/दिन

👉 कुल खर्च (3 दिन): ₹3500–₹4500

🔗 माउंट आबू में घूमने की जगहें


3. ग्वालियर, मध्य प्रदेश – इतिहास और कला का केंद्र

अगर आप किलो मिलो संगीत से जुड़े इतिहास में इंट्रेस्ट रखते हैं तो ग्वालियर आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन होने वाला है यह साफ सुथरा है और बहुत ज्यादा क्लीन भी है ग्वालियर मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश के बिल्कुल करीब है जहां पर आपको तानसेन की समाधि जय विलास महल और ग्वालियर किला देखने के लिए मिलता है।

मुख्य आकर्षण:

  • ग्वालियर किला
  • जय विलास महल
  • तानसेन समाधि

बजट ब्रेकडाउन:

  • ट्रेन टिकट – ₹300
  • बजट होटल – ₹400/रात
  • ऑटो/बस और खाना – ₹150–₹200/दिन

👉 कुल खर्च (3 दिन): ₹3500–₹4000

🔗 ग्वालियर घूमने की पूरी जानकारी


4. जैसलमेर, राजस्थान – रेगिस्तान की रानी

जैसलमेर की सोनार किला रेगिस्तान सफारी और पारंपरिक संस्कृति से सबसे अलग बनाती हैं यहां कैंपिंग का अनुभव आपको हमेशा याद रहने वाला है अगर आप कम बजट में एक अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं तो जैसलमेर जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको इंटरनेशनल टूरिस्ट भी जरूर मिल जाएंगे।

मुख्य आकर्षण:

  • सोनार किला
  • सम सैंड ड्यून्स
  • लोकल हवेलियाँ और बाजार

बजट ब्रेकडाउन:

  • ट्रेन टिकट – ₹500
  • हॉस्टल या डॉर्म – ₹300–₹400/रात
  • डेजर्ट सफारी – ₹800 (शेयरिंग बेसिस पर)
  • खाना – ₹150/दिन

👉 कुल खर्च (2-3 दिन): ₹5000–₹6000

🔗 जैसलमेर में घूमने की जगहें


5. रीवा, मध्य प्रदेश – झरनों और इतिहास की भूमि

रीवा प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है और आपको चारों तरफ खूबसूरत झरने देखने के लिए मिलते हैं अगर आप प्राकृतिक प्रेमी है तो मध्य प्रदेश का यह शहर आपको जरूर जाना चाहिए और बरसात के मौसम में याह खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ़ जाती है यहां पर काफी कम भीड़ रहती हैं और शांत वातावरण आपको देखने के लिए मिलता है।

मुख्य आकर्षण:

  • चचाई फॉल
  • रीवा फोर्ट
  • केवट घाट

बजट ब्रेकडाउन:

  • लोकल बस या ट्रेन – ₹300
  • बजट होटल – ₹400/रात
  • लोकल घूमना + खाना – ₹150/दिन

👉 कुल खर्च (2 दिन): ₹2500–₹3000

🔗 रीवा में घूमने की जगहें


निष्कर्ष

कम बजट में घूमने का मतलब या नहीं है कि आप ट्रैवलिंग के अनुभव से के साथ समझौता कर रहे हैं ऊपर बताई गई जगह न केवल खूबसूरत हैं  बल्कि अच्छी भी  है तो अगली बार जब भी छुट्टी का प्लान बने तो आप 10000 से कम में इन जगहों में से किसी एक को जरूर चुने अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Under ₹10000 Me Ghumne Ki Jagah अच्छा लगता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।

🌐 Incredible India – Budget Travel Tips


 

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link