up me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena

up me ghumne ki jagah – अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और आप एक ऐसी जगह देख रहे हैं जो घूमने में काफी ज्यादा अच्छी हो तो आप उत्तर प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं उत्तर प्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है लखनऊ की गलियों में गोलगप्पे आगरा का ताजमहल बनारस की गंगा आरती और अयोध्या का राम मंदिर हर कोने में कुछ खास है लखनऊ में आपको जहां नवाबों का शहर कहा जाता है आगरा ताजमहल जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और दुनिया के 7 अजूबे में से एक है बनारस दुनिया का सबसे पुराना शहर जहां हर गली में आपको बनारसी पान की खुशबू देखने को मिलती है मथुरा वृंदावन कृष्ण भक्ति में डूबने की जगह अगर आप यूपी जा रहे हैं तो आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहने वाला है और यूपी में घूमने के लिए बहुत सारी जगह है अगर आप अप घूमने के बारे में जानना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं यूपी में घूमने की जगह कौन-कौन सी है तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको up me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

1. आगरा – up me ghumne ki jagah

आगरा उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक टूरिस्ट स्थान है जो दुनिया भर में ताजमहल के लिए प्रसिद्ध है ताजमहल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है और विश्व हेरिटेज साइड में इसका नाम आता है इसके अलावा आगरा का किला जो मुगल साम्राज्य का एक किला है आगरा काफी ज्यादा खूबसूरत शहर है और आगरा घूमने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में देसी विदेशी टूरिस्ट आते हैं क्योंकि आगरा का ताजमहल काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसके अलावा अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आप आगरा के ताजमहल के पास ही आगरा का पेठा देख सकते हैं जो पूरी दुनिया में जाना जाता है आगरा काफी खूबसूरत शहर है और ताजमहल उससे भी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप अप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको आगरा घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

2. वाराणसी – up me ghumne ki jagah

बनारस जिसे काशी या बनारस के नाम से भी जाना जाता है उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित भारत का सबसे प्राचीन और पवित्र शहर है या शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है और इसकी धार्मिक सांस्कृतिक  विरासत हजारों वर्ष पुरानी है माना जाता है कि बनारस की स्थापना स्वयं भगवान शिव ने की थी और आज भी सनातन धर्म की आत्मा के रूप में जिंदा है बनारस न केवल हिंदू धर्म का प्रमुख तीर्थ स्थान है बल्कि yeh बौद्ध धर्म के लिए भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां भगवान बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था काशी विश्वनाथ मंदिर अगर आप बनारस जा रहे हैं तो आपको काशी विश्वनाथ मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग है जिनमें से एक काशी बनारस काफी पवित्र स्थान है आपको गंगा किनारे काफी ज्यादा मजा आने वाला है और यह काफी खूबसूरत और शांत जगह है अगर आप यूपी जा रहे हैं तो बनारस जाना बिल्कुल ना भूले

3. लखनऊ – up me ghumne ki jagah

लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी एक ऐसा शहर है जो अपने नवाबी तहजीब शानदार महलो  बेहतरीन खानपान और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है इसे नवाबों का शहर भी कहा जाता है जहां हर गली हर मोहल्ले में एक अलग ही शान देखने को मिलता है लखनऊ का इतिहास नवाबों के शासनकाल से जुड़ा है  नवाबों ने इसे एक संस्कृत कलात्मक केंद्र में बदल दिया यहां की भाषा पहनावा और खान-पान में आपको नवाबी अंदाज दिखाई देता है लखनऊ की एक आईपीएल टीम भी है जिसको लखनऊ सुपर जेंट्स के नाम पर जाना जाता है लखनऊ में आपको इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी देखने को मिल जाता है जहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं इसके अलावा भी आपको लखनऊ में बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप अप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको लखनऊ घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए

4. अयोध्या – up me ghumne ki jagah

अयोध्या उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में स्थित एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी है जिसे भगवान श्री राम की जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है यह नगरी हिंदू धर्म में पूजनीय मानी जाती है  जहां मोक्ष की प्राप्ति संभव मानी जाती है बाल्मिक रामायण और रामचरितमानस में अयोध्या को भगवान श्री राम की जन्मस्थली और इच्छाबाकू वंश की राजधानी बताया गया है यह नगरी त्रेता युग से लेकर आज तक श्रद्धा भक्ति और आस्था का केंद्र बनी हुई है यहां पर आपको श्री राम जन्मभूमि मंदिर देखने को मिलता है जो हिंदू लोगों ने हाल ही में बनाया है और पहले इस जगह पर एक मस्जिद हुआ करती थी हनुमानगढ़ यह मंदिर 76 सीढ़ियों के ऊपर स्थित है जहां विराजमान है बाल रूप में भगवान हनुमान यह अयोध्या के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है कनक भवन जहा माता सीता भगवान श्री राम को समर्पित है अगर आप यूपी जा रहे हैं तो आपको अयोध्या घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और अयोध्या में अभी के समय में भारत में सबसे ज्यादा भक्त जाते हैं

5. मथुरा-वृंदावन – up me ghumne ki jagah

मथुरा वृंदावन उत्तर प्रदेश के दो सबसे पवित्र नगर है जो भगवान श्री कृष्ण की लीला भक्ति और प्रेम की रासलीलाओं को अपने अंदर समेटे हुए हैं यह दोनों हिंदू धर्म के सबसे पुराने तीर्थ स्थान में गिने जाते हैं और श्रद्धालुओं के लिए काफी ज्यादा पवित्र माने जाते हैं यमुना नदी के किनारे स्थित मथुरा भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान है इसे श्री कृष्ण जन्म भूमि के नाम से भी जाना जाता है जहां भगवान कृष्ण का जन्म  हुआ था इसके अलावा आपको वृंदावन में भी काफी सारे मंदिर देखने को मिलते हैं जिनमें बांके बिहारी मंदिर जिनके दर्शन करने से भक्तों को काफी सुख प्राप्त होता है मोक्ष की प्राप्ति भी होती है इसके अलावा भी आपको राधा रमन मंदिर प्रेम मंदिर आदि देखने को मिलते हैं अगर आप मथुरा  जा रहे हैं तो आपको मथुरा वृंदावन घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

यूपी घूमने के लिए कब जाएं – up me ghumne ki jagah

भारत का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश ना जाने कितने राजनीतिक सांस्कृतिक धर्म इतिहास और विकास को अपने अंदर समेटे हुए हैं अगर आप अप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपके लिए सर्दी का मौसम यूपी घूमने के लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि इस समय यहां का टेंपरेचर काफी अच्छा रहता है और ठंड रहने के कारण मौसम काफी सुहाना रहता है आप अक्टूबर से मार्च के बीच अप घूमने के लिए जा सकते हैं इसके अलावा अप्रैल और जून में यहां पर गर्मी काफी तेज होती है इसलिए आपको इस समय जाने से बचना चाहिए और जुलाई और सितंबर में टेंपरेचर 25 से 35 डिग्री के बीच होता है इसलिए आप इस समय भी घूमने के लिए जा सकते हैं

🔚 निष्कर्ष – up me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको यूपी के बारे में बताया है यूपी कैसा राज्य है यूपी में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें यूपी घूमने के लिए कब जाना चाहिए अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद समझ आ गया है कि यूपी में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें यूपी घूमने में कब जाना चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें up me ghumne ki jagah

Related Posts

Leave a Comment

Share via
Copy link